x

कोलकाता में स्थित है ब्लैक होल, जहां 123 अंग्रेजों को दफनाया गया

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

आज हम आपको इतिहास की एक वीभत्स घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 20 जून 1756 को कोलकाता के फोर्ट विलियम में घटी थी और फोर्ट विलियम का एक छोटा सा कमरा कई अंग्रेज बंदियों की कब्रगाह बन गया था. इस कमरे को ब्लैक होल कहा जाता था. इस 18 फीट लंबे और 14 फीट चौड़े कमरे में 123 अंग्रेज बंदियों ने अपनी जानें गंवाई थी क्योंकि नवाब सिराजुद्दौला ने फोर्ट विलियम पर चढ़ाई कर दी थी.