सिडनी में फिर चाकूबाजी; बिशप पर कई बार चाकू से हमला, कई अन्य लोग घायल
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में सोमवार को चर्च के अंदर एक बिशप को धर्म उपदेश के दौरान चाकू मारकर घायल कर दिया गया। इस दौरान कई अन्य लोग भी घायल हुए हैं। BBC के मुताबिक, घटना वेकले के क्राइस्ट द गुड शेफर्ड चर्च में हुई थी। चाकूबाजी में घायल बिशप और अन्य लोगों को काफी चोटें आई हैं। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं।