x

दक्षिण अफ्रीका के राजा को महल में हंगामा करने के आरोप में भेजा गया जेल

Gaurav Kumar

News Editor
Image Credit: Shortpedia

2015 में अपहरण, उत्पीड़न और आगजनी जैसी घटनाओं के आरोप में दक्षिण अफ्रीका के राजा बुयेलेखाया दालिंदयेबो के जेल जाने के बाद उनके बेटे को कार्यवाहक राजा बनाया गया था।जिससे बुयेलेखाया नाराज थे।पैरोल पर छुटे बुयेलेखाया ने शुक्रवार को कुल्हाड़ी लेकर अपने बेटे पर हमला बोल दिया और हंगामा किया। इस आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। हमले में बेटा सुरक्षित है और बहु घायल हो गई।