145 दिनों बाद शुरू हुई कारगिल में इंटरनेट सेवा
Shortpedia
Content TeamImage Credit: shortpedia
कारगिल जिले में 145 दिन बाद मोबाइल इंटरनेट सेवा चालू की गई। अधिकारियों ने बताया कि घाटी में पिछले 4 महीनों में कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। स्थिति सामान्य होने के कारण बैन हटा लिया गया है।वहीं घाटी के कुछ हिस्सों में अभी भी प्रतिबंध जारी है। सरकार ने अर्धसैनिक बलों की 72 कंपनियों को भी हटाने का फैसला किया है। अनुच्छेद 370 हटाने के बाद सेवाए बंद करी गई थी।