जाफराबाद-करावलनगर मेट्रो स्टेशन बंद, तनाव कायम
Kapil Chauhan
News Editor![Zafarabad Karavalnagar Metro station closed tension persists Zafarabad Karavalnagar Metro station closed tension persists](https://assets.shortpedia.com/uploads/2020/02/24/1582512263.jpg?tr=w-720,ar-3-2,cm-pad_resize,bg-F3F3F3)
Image Credit: Shortpedia
CAA-NRC के विरोध में कल जाफराबाद-करावलनगर हिंसक प्रदर्शनों के बाद आज भी हालात सामान्य नहीं हैं। संभावित बवाल के बीच आज सुबह से ही जाफराबाद और मौजपुर मेट्रो स्टेशन बंद हैं। जाफराबाद रोड पर मौजपुर तिराहे के पास कल पथराव में 5 पुलिसकर्मियों समेत 15 से अधिक लोग घायल हुए थे। इसके बाद करावलनगर में भी हिंसा दिखी। कबीर नगर में छतों से पथराव हुआ, कांच की बोतलें फेंकी गईं।