आईटी मंत्रालय सट्टेबाजी वाली 138 ऐप और लोन देने वाली 94 ऐप्स को ब्लॉक करेगा
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
गृह मंत्रालय ने जानकारी दी है कि इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय ने इमरजेंसी और अर्जेंट आधार पर सट्टा लगाने वाले 138 ऐप्स और लोन देने वाली 94 ऐप्स को बैन और ब्लॉक करने की प्रकिया शुरू की। इन ऐप्स के चीनी कनेक्शन सामने आने के बाद यह फैसला लिया गया है। पिछले कुछ सालों में भारत सरकार ने करीब 250 चाइनीज ऐप्स को बैन करने का आदेश दिया है।