वाराणसी से ISI एजेंट गिरफ्तार, पाकिस्तान भेज रहा था सैन्य ठिकानों की तस्वीरें
Shortpedia
Content TeamImage Credit: shortpedia
वाराणसी में ATS ने सेना इंटेलिजेंस की मदद से राशिद अहमद नाम के ISI एजेंट को गिरफ्तार किया। वह सेना के साथ CRPF के ठिकानों की तस्वीरें पाकिस्तान भेज रहा था। राशिद वाराणसी में पोस्टर और बैनर लगाने का काम करता है। उसने पाकिस्तान में दो बार ट्रेनिंग भी ले रखी है। राशिद पाकिस्तान में बैठे ISI हैंडलर के सीधे संपर्क में था। लखनऊ एटीएस उससे पूछताछ कर रही है।