आईएस ने ली काबुल बम विस्फोट की जिम्मेदारी, हमले में मारे गए थे 25 लोग, 50 से ज्यादा हुए थे घायल
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Dainik Jagran
काबुल में मंगलवार को हुए भीषण बम विस्फोट की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली। हमले में 25 लोग मारे गए थे और 50 से ज्यादा घायल हुए। विस्फोट काबुल के मध्य स्थित अफगानिस्तान के सबसे बड़े सैन्य अस्पताल सरदार मुहम्मद दाऊद खान मिलिट्री अस्पताल के प्रवेश द्वार के पास हुआ। विस्फोट के बाद अज्ञात बंदूकधारियों ने फायरिंग भी की। दोनों ओर की फायरिंग में चार हमलावर मारे गए, जबकि एक को जिंदा पकड़ लिया गया।