इराक में महीनेभर से जारी सरकार विरोधी प्रदर्शन, अब तक 319 मरे; 15,000 घायल
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
इराक की संसदीय मानवाधिकार समिति ने एक रिपोर्ट में कहा कि पिछले महीने सरकार विरोधी प्रदर्शन की शुरुआत के बाद से इराक में 319 लोग मारे गए और करीब 15,000 जख्मी हुए। इराक में अक्टूबर से सरकार को बर्खास्त करने, भ्रष्टाचार, आर्थिक सुधार और रोजगार जैसी मांगों को लेकर प्रदर्शन जारी है। जिसके चलते सरकार ने बगदाद समेत अन्य शहरों में कर्फ्यू लगाया और इंटनेट सेवा भी ठप की थी।