x

कल कुलभूषण जाधव को लेकर फैसला सुनाएगी ICJ, फैसले पर दोनों देशों की टिकी हैं नज़रें

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

बुधवार की शाम 6.30 बजे द हॉग स्थित इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में कैद पूर्व भारतीय नौसेना के अधिकारी कुलभूषण जाधव पर अपना फैसला सुनाएगी. वहीं प्रमुख न्यायाधीश अब्दुलकावी अहमद यूसुफ के फैसले पर भारत और पाकिस्तान दोनों की नजरें टिकी हुई हैं क्योंकि ICJ के फैसले का असर दोनों देशों के रिश्तों पर जरूर पड़ेगा. बता दें कि फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद भारत सरकार ने ICJ में चुनौती दी थी.