अमेरिका में भारतवंशी उबर ईट्स डिलीवरी ब्वॉय पर धारदार हथियार से हमला
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: morning express
अमेरिका में उबर ईट्स के लिए डिलीवरी करने वाले भारतवंशी भरत पटेल पर धारदार हथियार से हमला हुआ। हमलावर शॉन कूपर का आपराधिक इतिहास रहा है और वह 100 से अधिक बार गिरफ्तार हुआ। न्यूयॉर्क के लोअर ईस्ट साइड पर भरत पर धारदार हथियार से हमला हुआ। पुलिस ने कहा कि पटेल पर हमला करने वाला फरार हो गया। पुलिस ने बाद में 47 वर्षीय कूपर को गिरफ्तार कर लिया।