मुंबई हमले के साजिशकर्ता हेडली को भारत लाने की तैयारी, NIA ने अमेरिका से साधा संपर्क
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Express Kerala
बुधवार को लोकसभा में केंद्र सरकार ने जानकारी दी कि मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ता पाकिस्तानी-अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली का जल्द प्रत्यर्पण हो सकता है.विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा कि 13 से 15 दिसंबर के बीच NIA की एक टीम हेडली के प्रत्यर्पण पर बातचीत करने अमेरिका गई थी.वहीं भारत और अमेरिका के बीच 1997 में हुई प्रत्यर्पण संधि के तहत दोषियों की पहचान करने और उन्हें सजा दिलाने को लेकर प्रतिबद्धित है.इन दिनों हेडली अमेरिका की जेल में बंद है और 35 साल की कैद काट रहा है.