ICICI-वीडियोकॉन लोन केस में चंदा कोचर पर दर्ज हुई FIR, 4 ठिकानों पर CBI का छापा
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: विकिपीडिया
गुरुवार सुबह महाराष्ट्र के 4 अलग-अलग ठिकानों पर CBI ने छापेमारी करने के बाद ICICI बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन समूह के MD वेणुगोपाल धूत के खिलाफ FIR दर्ज की है.वहीं CBIने बैंक द्वारा वीडियोकॉन को दिए गए लोन में कथित अनियमितताओं और धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है.खबरों के मुताबिक बैंक ने कंपनी को 3250 करोड़ रुपये का लोन दिया था.पिछले अक्टूबर को आरोपों का सामना कर रही चंदा कोचर ने MDपद से इस्तीफा दे दिया था.