आरोपियों को बरी किए जाने से आहत पीड़ित पिता ने कोठी पर फेंके पत्थर
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
18 साल पुराने निठारी कांड पर आए इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के बाद एक पीड़ित बच्चे के पिता रामकिशन निठारी की डी-5 कोठी पहुंच गए और पत्थर बरसाए। उनके 3 वर्षीय बच्चे हर्ष की चप्पलें और कपड़े इसी कोठी से सटे नाले में पड़े मिले थे, लेकिन आज तक शव नहीं मिला। घटना के बाद सामने आया था कि हर्ष के अलावा