डॉक्टर की लापरवाही के चलते, चली गई आंखों की रोशनी
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Oneindia Hindi
दिल्ली के एक निजी आईकेयर सेंटर में 43 साल की कविता खन्ना ने अपनी आंख का मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाया जिसमें डॉक्टर की लापरवाही के चलते कविता की आंख की रोशनी ही चली गई. जिसके बाद वह कंज्यूमर कोर्ट पहुंची, जहां कोर्ट ने चिकित्सीय लापरवाही पाई, जिसके बाद अस्पताल को उपभोक्ता को 15 लाख देने के आदेश दिए हैं. इस मामले में अस्पताल का कहना है कि कविता ने पथरी और यूरिन में इंफेक्शन होने की बात नहीं बताई थी, जिसकी वजह से इतना नुकसान हुआ है.