भगोड़ों पर लगाम लगाने के लिए गृह मंत्रालय करेगा पासपोर्ट नियमों में बदलाव
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Oneindia
नीरव मोदी और विजय माल्या देश का लगभग 22 हज़ार करोड़ रुपये की चपत लगाकर विदेश फरार हो गए. जिसमे पंजाब नेशनल बैंक तो अभी तक भी उभर नही पाया है. हालांकि केंद्र सरकार लगातार इन्हें भारत लाने और इनकी सम्पतियों को जब्त कर बैंकों का नुकसान पूरा करने की कोशिश कर रहा है. और सरकार ने भगोड़ा अध्यदेश कानून भी पारित कराया. और अब गृह मंत्रालय पासपोर्ट नियमों को कड़ा करने का विचार किया है. और इसको लेकर मंत्रालय की समिति ने अपनी रिपोर्ट भी दे दी है