कछार में करीब 50 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, तीन गिरफ्तार
Kapil Chauhan
News Editor![heroin worth more than 40 crore seized in cachar three arrested heroin worth more than 40 crore seized in cachar three arrested](https://assets.shortpedia.com/uploads/2023/07/25/1690277949.jpg?tr=w-720,ar-3-2,cm-pad_resize,bg-F3F3F3)
Image Credit: Northeastlivetv
सोमवार को स्पेशल टास्क फोर्स और कछार जिला पुलिस की एक संयुक्त टीम ने 40 से 50 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की है। साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया। एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी की कुछ लोग नशीले पदार्थ की तस्करी करने के मौके में हैं। ऐसे में एसटीएफ और कछार जिला पुलिस की एक संयुक्त टीम ने एक अभियान चलाया था।