गैंगस्टर सुरेश पुजारी को फिलीपींस से लाया गया दिल्ली, जबरन वसूली के इतने मामले है दर्ज
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: shortpedia
जबरन वसूली के कई मामलों में वांछित गैंगस्टर सुरेश पुजारी को फिलीपींस से गिरफ्तार कर दिल्ली लाया गया, जहां आईबी की टीम उससे पहले पूछताछ करेगी। इसके बाद उसे मुंबई पुलिस के हवाले किया जाएगा। पुजारी, मुंबई के पास मुंबई, ठाणे, कल्याण, उल्हासनगर और डोंबिवली में भी जबरन वसूली के मामलों में वांछित है। मुंबई पुलिस के अनुसार, उसके खिलाफ कुल मिलाकर जबरन वसूली के 23 मामले दर्ज हुए हैं।