कनाडा में बैठे गैंगस्टर ने ली शिवसेना नेता सुधीर सूरी की हत्या की जिम्मेदारी
Kapil Chauhan
News Editor![gangster sitting in canada took responsibility for the murder of shiv sena leader sudhir suri gangster sitting in canada took responsibility for the murder of shiv sena leader sudhir suri](https://assets.shortpedia.com/uploads/2022/11/05/1667629981.jpg?tr=w-720,ar-3-2,cm-pad_resize,bg-F3F3F3)
Image Credit: Shortpedia
शुक्रवार को अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी धरने पर बैठे थे। तब कोट बाबा दीप सिंह निवासी संदीप सिंह सन्नी ने 32 बोर की पिस्तौल से गोली मारकर उनकी हत्या की। उन्हें चार गोलियां मारी गई थीं। कनाडा में बैठे गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लंडा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी ली। सूरी की हत्या के विरोध में हिंदू संगठनों ने आज पंजाब बंद बुलाया है।