x

अमेरिका में भूख हड़ताल पर बैठे भारतीय कैदियों को नाक में नली डालकर जबरन खिलाया गया खाना

Deeksha Mishra

News Editor

बुधवार से टेक्सॉस में अल पासो केंद्र में बेमियादी हिरासत और व्यवस्था में सुधार की मांग करते हुए 11 भारतीय बंदियों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी थी. अब भूख हड़ताल को खत्म करने के लिए अमेरिका के आव्रजन अधिकारियों ने फेडरल जस्टिस के आदेशों के तहत मानवाधिकारों का उल्लंघन करते हुए भूख हड़ताल पर बैठे कई भारतीयों समेत कम से कम 6 अप्रवासी बंदियों को नाक में नली डालकर जबरदस्ती खाना खिलाया है. जिन लोगों को भोजन खिलाया गया है वे लगभग 2 हफ्ते से भूख हड़ताल पर थे.