अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपतियों के घर पर भेजी गई विस्फोटक सामग्री
Shortpedia
Content TeamImage Credit: retuters
अमेरिका के दो पूर्व राष्ट्रपतियों बराक ओबामा और बिल क्लिंटन और हिलेरी क्लिंटन के घर पर बुधवार की दोपहर को विस्फोटक सामग्री भेजी गई. हालांकि इससे कोई नुकसान होने की खबर नहीं है. वहीं इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय ने बयान जारी कर कहा कि इस प्रकार की आतंकी हरकतें अच्छी नहीं है. इन दोनों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है. दोनों ही नेताओं के घर यह सामग्री कॉरियर के जरिए भेजी गई थी. मामले की जांच एफबीआई को सौंप दी गई है.