E-Ticket गिरोह का भंडाफोड़, आतंकियों से लिंक होने की आशंका
Shortpedia
Content TeamImage Credit: shortpedia
RPF ने रेलवे की E-Ticket की अवैध सॉफ्टवेयर के जरिए दलाली का खुलासा करते हुए देश भर से 27 लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें पहली गिरफ्तारी गुलाम मुस्तफा नाम के शख्स की हुई। मुस्तफा E-Ticket बनाने और कन्फर्म करने वाला सॉफ्टवेयर बेचता था। उसके लैपटॉप की जांच में पाकिस्तान, बांग्लादेश, मीडिल ईस्ट, इंडोनेशिया और नेपाल के लिंक का खुलासा हुआ। मुस्तफा की जांच IB और NIA भी कर रही है।