प्रवर्तन निदेशालय ने किया खुलासा, जल्द भारत आ सकता है विजय माल्या
Shortpedia
Content Teamऐसा लगता है जैसे प्रधानमंत्री मोदी 2019 चुनावों से पहले सभी भोगोड़े व्यापारियों को भारत ले ही आएंगे. पिछले दिनों केंद्र सरकार ने फ़्यूजिटिव इकोनॉमिक ऑर्डिनेंस को लागू किया. जिसमे प्रवर्तन निदेशालय को ये अधिकार मिला है कि वह किसी भी व्यक्ति भारत और विदेश में संपत्ति को जब्त कर सकता है. जिसके बाद लगता है शायद विजय माल्या डर गया है. तभी उसने बहुत भारत आने के संकेत दिए है. इस बात की पुष्टि प्रवर्तन निदेशालय के एक अधिकारी ने की है