एयर कनाडा में बम की धमकी देने वाले ईमेल का खुलासा, मेरठ के किशोर की पहचान
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
दिल्ली से टोरंटो जाने वाले एयर कनाडा के विमान में 4 जून को बम की सूचना से दहशत फैलाने वाले की पहचान हो गई है। दिल्ली पुलिस ने इसे 13 वर्षीय किशोर की शरारत बताई है। इंडिया टुडे के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाले किशोर ने मस्ती करने के लिए मोबाइल फोन से ईमेल किया था। यह ईमेल उड़ान से महज एक घंटे पहले भेजा गया था। पुलिस ईमेल का पता लगाते हुए मेरठ पहुंची थी।