x

कुंवारी लड़कियों के खून से नहाती थी दुनिया की खूंखार महिला सीरियल किलर

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: Patrika

इतिहास के पन्नों से लेकर आजतक दुनिया में अंधविश्वास का बोलबाला है.अंधविश्वास के चक्कर में एक आमइंसान हैवान तक बना जाता है. इसका जीता जागता सबूत थी दुनिया की पहली महिला सीरियल किलर एलिजाबेथ बाथरी, जो खुद को हमेशा जवान रखने के लिए वर्जिन लड़कियों को मौत की नींद सुलाती थी और उनके खून से नहाती थी. उसने साल 1585 से 1610 के बीच हंगरी साम्राज्य में करीब 650 कुंवारी लड़कियों की हत्या कर दी थी. 1610 में उसे गिरफ्तार कर लिया गया और 4 साल बाद उसकी मौत हो गई.