8 सीरियल धमाकों के बाद श्रीलंका में घोषित किया गया 'कर्फ्यू', अस्थायी तौर पर इंटरनेट बंद
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
श्रीलंका में हुए सीरियल ब्लास्ट में 400 लोगों के घायल, 35 विदेशियों समेत 156 लोग की मौत की खबर सामने आई है. वहीं एक नया ब्लास्ट भी हुआ है जिसमें 2 लोगों के मारे जाने की सूचना है. जानकारी के मुताबिक, श्रीलंका में कुल 8 धमाके हुए हैं. वहीं सरकार ने रविवार को शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक पूरे देश में कर्फ्यू घोषिक किया है. साथ ही अस्थायी तौर पर सोशल मीडिया पर बैन लगाया गया है.