विमानन सुरक्षा को लेकर DGCA हुआ शख्त, दिल्ली-मुंबई फ्लाइट के पायलटों को ड्यूटी से हटाया
Gaurav Kumar
News EditorImage Credit: Shortpedia
यात्रियों और विमानों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाली बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर उड्डयन नियामक DGCA का रुख सख्त होता जा रहा है। ताजा मामला विस्तारा की यूके 944 फ्लाइट उड़ा रहे पायलटों को लेकर सामने आया है। विमान में पर्याप्त ईधन होने के बावजूद लखनऊ में विमान उतारने के लिए ईधन खत्म होने की चेतावनी देने की सजा दी गई है। इससे सम्बंधित सभी पायलटों को निलंबित कर दिया गया है।