जयपुर बम ब्लास्ट मामला- चारों आरोपियों को मिली फांसी की सजा
Shortpedia
Content TeamImage Credit: shortpedia
2008 में हुए जयपुर बम ब्लास्ट मामले के चारों दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई है। 11 साल 7 माह बाद विशेष कोर्ट का ये फेसला आया। चारों आरोपियों के दोषी ठहराए जाने के बाद सजा के बिंदुओं पर बहस भी हुई थी। चारों दोषियों को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट लाया गया था। इस सिलसिलेवार धमाके में 71 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 185 घायल हुए थे।