हत्या के दोनों मामलों में कोर्ट ने दिया रामपाल को दोषी करार
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Khas Khabar
आज संत रामपाल को हत्या के दोनों मामलों में कोर्ट ने दोषी करार दे दिया है. इस फैसले के लिए सेंट्रल जेल को ही कोर्ट ने बदला गया था और पूरे हिसार में कड़े सुरक्षा की गई हैं. साथ ही बुधवार को हिसार जिले में धारा 144 लागू कर दी थी. यह इसलिए किया गया क्योंकि 2014 में जब फैसला सुनाया गया था तो रामपाल के समर्थकों ने काफी हिंसा की थी. आप को बता दें, यह मामला साल 2014 का जब रामपाल के आश्रम में एक हिंसा भड़की थी जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई थी.