चिट फंड मामले में CBI का शिंकंजा, प.बंगाल में 22 स्थानों पर की छापेमारी
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Shortpedia
सोमवार को CBI ने चिट फंड मामले में पश्चिम बंगाल के 22 स्थानों पर छापेमारी की. यह सभी जगह न्यू इंडिया एग्रो प्राइवेट के डायरेक्टरों और प्रमोटरों के हैं. न्यू लैंड एग्रो इंडस्ट्रीज पोंजी घोटाला मामले में आरोपित कंपनियों में से एक है. वहीं अधिकारियों ने बताया कि कंपनी पर बाजार से अवैध तरीके से पैसा उगाही करने का आरोप है. कंपनी के खिलाफ मई 2017 में उच्चतम न्यायालय के आदेशों पर मामला दर्ज किया गया था.