चीन के हैकर्स ने UK के रक्षा मंत्रालय का सिस्टम किया हैक
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
चीन के हैकर्स ने यूनाइटेड किंगडम (UK) के रक्षा मंत्रालय का सिस्टम कथित तौर पर हैक कर लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, इस साइबर हमले को अंजाम देकर हैकर्स ने सेवारत कर्मियों, रिजर्विस्ट और दिग्गजों के नाम, बैंक विवरण सहित पेरोल जानकारी तक पहुंच प्राप्त कर ली है। इस बात की जांच शुरू कर दी गई है कि ऐसी संवेदनशील जानकारी तक कैसे पहुंचा जा सकता है। हमले के बारे में सांसदों को आज (7 मई) जानकारी दी जाएगी।