भ्रष्टाचार पर CBI की बड़ी कार्रवाई, देशभर के 110 ठिकानों पर मारी एक साथ रेड
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
मोदी सरकार 2.0 में भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए लगातार CBI कार्रवाई कर रही है. इस कड़ी में मगंलवार को CBI ने भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और हथियार तस्करी के मामलों में देशभर के 110 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. ये कार्रवाई देश के दिल्ली, यूपी, बिहार समेत 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हुई. गौरतलब है कि CBI ने करप्शन के अलावा हथियारों की अवैध तस्करी समते कई आरोपों में 30 मामले दर्ज किए हैं.