इजरायल और गाजा में खूनी संघर्ष जारी, 13 बच्चों और 3 महिलाओं समेत 43 की अब तक मौत
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: ndtv
येरूशलम के अल-अक्सा मस्जिद कंपाउंड से इजरायल पुलिस और फलस्तीनियों के बीच शुक्रवार को शुरू हुई हिंसा अब गाजा सीमा पर खूनी संघर्ष में बदली। 2014 में 50 दिन तक दोनों देशों में ऐसी जंग हुई थी। फिलहाल गाजा से अब तक 1,050 से ज्यादा रॉकेट दागे गए। हमास ने 300 रॉकेट दागने की पुष्टि की। खूनी संघर्ष में 13 बच्चों और 3 महिलाओं समेत 43 मारे गए। इजरायल के लॉड शहर में आपातकाल लगा।