2014 से 2018 के बीच 50 से ज्यादा आतंकियों ने की सांबा-कठुआ बॉर्डर से घुसपैठ
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Indian Express
सांबा-कठुआ बॉर्डर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के लिए घुसपैठ का अड्डा बन गया है। पिछले 3 सालों में जितने भी हमले हुए, इसी बॉर्डर के जरिए भारत में घुसे आतंकियों ने किए। झज्जर कोटली में हुए 2018 के हमले के बाद एनआईए ने कहा था कि सांबा-कठुआ बॉर्डर को आतंकी इस्तेमाल कर रहे हैं। बता दें 2014 से 2018 तक इस रास्ते से 50 से ज्यादा आतंकी घुसपैठ कर चुके हैं।