सैन्य काफिले पर ग्रेनेड अटैक, 6 नागरिक घायल, सर्च ऑपरेशन शुरू
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
बारामुला में सैन्य काफिले पर ग्रेनेड अटैक हुआ। जिसकी चपेट में 6 नागरिक घायल हुए। घायल अस्पताल में भर्ती कराए गए। हमलावरों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। बारामुला के आजाद गुंज पुल के पास आतंकियों ने वारदात को अंजाम दिया। निशाना चूकने के चलते ग्रेनेड सड़क पर गिरकर विस्फोट हो गया। गौरतलब है कि 2020 के पहले आठ महीनों में करीब 161 आतंकी मार गिराए गए हैं।