बिहार के बाद बंदायू के जिला महिला अस्पताल में 50 दिन में 32 नवजात की मौत, CMO ने झाड़ा पल्ला
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
बिहार में चमकी बुखार से बच्चों की मौत का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा है, वहीं रविवार को यूपी के बदायूं स्थित जिला महिला अस्पताल में 50 दिन के अंदर 32 बच्चों की जान चली जाने से हड़कंप मच गया है. जिला महिला अस्पताल के चीफ मनजीत सिंह का कहना है कि जिन बच्चों को SNCU में भर्ती किया गया था, उनमें से सभी नवजात कुपोषण के शिकार थे और उनका वजन बहुत कम था, जिससे बचने के चांस बहुत कम थे.