x

फर्जी ट्विटर अकाउंट को लेकर अरुण गोविल ने किया खुलासा, PM मोदी भी खा गए थे धोखा

Gaurav Kumar

News Editor
Image Credit: Shortpedia

रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल ने अपने एक फर्जी ट्विटर अकाउंट का खुलासा किया है। इस फर्जी अकाउंट से शेयर हुए एक पोस्ट को प्रधानमंत्री मोदी भी रिट्वीट कर धोखा खा चुकें हैं। इस बात की जानकारी होते ही अरुण गोविल ने बताया कि @TheArunGovil नामक हैंडल एक फेक अकाउंट है और उनका असली ट्विटर अकाउंट हैंडल @ArunGovil12 है, जिसे जल्द ही वेरीफाई कर लिया जाएगा।