मध्यप्रदेश में अपना आधार विस्तार करने के लिए छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के करीब 100 से अधिक नक्सलियों ने किया प्रवेश
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
मध्यप्रदेश में अपने आधार का विस्तार करने के लिए छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के करीब 100 नक्सली पिछले कुछ महीनों में मध्य प्रदेश में घुस आये हैं। खबर के मुताबिक ये नक्सली बालाघाट जिले में घुसे हैं। बालाघाट और मंडला जिले में नक्सलियों के छह समूह सक्रिय हैं। वहीं नक्सलियों से लोहा लेने के लिए मध्यप्रदेश पुलिस की हॉक फोर्स और सीआरपीएफ की एक बटालियन भी तैनात है।