पादरियों पर यौन शोषण मामले में आर्चबिशप ने भीड़ से मांगी माफी
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Zee News
पेनसिल्वेनिया के कैथोलिक गिरजाघर में दशकों तक 300 से ज्यादा पादरियों द्वारा हजारों बच्चों के साथ यौन शोषण हुआ। इस मामले में सही कदम नही उठाने पर वॉशिंगटन के प्रधान आर्कबिशप डोनाल्ड वुर्ल आगे आए हैं और उन्होंने इस मामले पर भीड़ से माफी मांगते हुए कहा कि मेरी प्रार्थनाएं उन सभी लोगों के साथ है, जो गंभीर उत्पीड़न का शिकार हुए हैं और मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं. मैं जल्द ही रोम जाकर पोप फ्रांसिस से मुलाकात करके अपने इस्तीफे की बात करुंगा.