अमेरिका में भारतीय छात्र को पेन ड्राइव का इस्तेमाल करना पड़ा महंगा
Gaurav Kumar
News EditorImage Credit: Shortpedia
न्यूयार्क में MBA की पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्र विश्वनाथ को कालेज के कम्प्यूटर लैब में पेन ड्राइव का उपयोग करना महंगा पड़ गया है। विश्वनाथ ने वहां के कम्प्यूटर सिस्टम में ऐसी पेन ड्राइव का उपयोग कर लिया था जो किसी वायरस से इफेक्टेड थी, जिस वजह से कॉलेज के कई कम्प्यूटर खराब हो गए। प्रशासन ने विश्वनाथ पर 12 महीने की जेल और लगभग 42 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।