छात्र टॉर्चर की वजह से, US कोर्ट ने नॉर्थ कोरिया पर लगाया 3509 करोड़ रुपये का जुर्माना
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Reuters
सोमवार को अमेरिका की एक अदालत ने 2016 में नॉर्थ कोरिया गए 22 साल के छात्र ओट्टो वार्मबियर की हुई मौत के मामले में नॉर्थ कोरिया पर 3509 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. वहीं जज ने नॉर्थ कोरिया को बर्बर दुर्व्यवहार करने और पीड़ित के माता-पिता की अपील पर सुनवाई के बाद आदेश दिया है. साल 2016 में वार्मबियर नॉर्थ कोरिया टूर पर गया था वहां उसे चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया और उसे लगातार टॉर्चर किया गया. बाद में बुरी हालत में उसे अमेरिका भेजा गया था, वहां उसकी मौत हो गई थी.