यौन उयपीड़न के आरोपी अमेरिकी कार्डिनल ने पोप को सौंपा अपना इस्तीफा
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Zee News - India.com
1970 में न्यूयॉर्क के एक चर्च में पादरी रहते हुए आर्कबिशप थियोडोर मेककेरिक ने एक युवती का यौन शोषण किया था. जिसकी जांच करते हुए समीक्षा बोर्ड ने उन्हें जून में मिनिस्ट्री से हटा दिया था. जिसके बाद अब थियोडोर ने पॉप को पत्र लिखकर कॉलेज ऑफ कार्डिनल के सदस्य के पद से भी इस्तीफा दे दिया है. और पॉप फ्रांसीसी ने भी उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए उन्हें जांच पूरी होने तक सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया है.