29 साल बाद स्क्वॉड्रन लीडर रवि खन्ना को मिला शहीद का दर्जा, War Memorial में नाम होगा शामिल
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
साल 1990 में जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक ने कथित तौर पर स्क्वॉड्रन लीडर रवि खन्ना की हत्या कर दी थी लेकिन शहादत के 29 साल बाद उन्हें शहीद का दर्जा मिल गया है. दरअसल शनिवार को वायुसेना ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जवानों की सूची में रवि खन्ना के नाम को शामिल करने की अनुमति दे दी है. बता दें कि राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की दीवारों पर विभिन्न अभियानों में मारे गए शहीदों के नाम दर्ज है.