कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मलयेशिया से कोच्चि आ रहे एक यात्री को हिरासत में लिया गया
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Amarujala
केरल के कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मलयेशिया से कोच्चि आ रहे एक यात्री को हिरासत में लिया गया है। यात्री की पहचान मुहम्मदअली गफूर के तौर पर हुई है, जिसके पास से कैप्सूल के आकार के दो पैकेट बरामद किया गया। उन पैकेटों में सोना का पेस्ट था, जिसका वजन करीबन 554 ग्राम था। वहीं इसके अलावा उसके सामान से 230 ग्राम का कच्चा सोना भी बरामद किया गया है।