असमानता और यौन हिंसा के खिलाफ 85 हजार महिलाओं ने 40 ऑस्ट्रेलियाई शहरों में मार्च फॉर जस्टिस निकाला
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Dainik Bhaskar
मैक्सिको और ब्रिटेन के बाद 40 ऑस्ट्रेलियाई शहरों में 85 हजार महिलाओं ने असमानता और यौन हिंसा के खिलाफ मार्च फॉर जस्टिस निकाला। अन्याय, लैंगिक असमानता, कार्यस्थल में उनके साथ द्वेषपूर्ण व्यवहार खत्म करने की मांग को लेकर राजधानी कैनबरा समेत 40 अन्य शहरों में प्रदर्शन हुए। ये प्रदर्शन दुष्कर्म के दो आरोपों के बाद उठे विवाद की पृष्ठभूमि में हुए हैं। महिलाओं ने काले कपड़ों में विरोध किया और पीड़िताओं की सूची भी बिछाई।