x

डार्क वेब पर 70 लाख भारतीय डेबिट, क्रेडिट कार्डधारकों का डेटा लीक

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

70 लाख भारतीय डेबिट और क्रेडिट कार्ड धारकों की जानकारी डार्क पर लीक वेब पर हो गई है। इसमें फोन नंबर और ईमेल पते सहित व्यक्तिगत विवरण शामिल हैं। इसकी जानकारी होने के बाद इंटरनेट सुरक्षा शोधकर्ता सतर्क हो गए हैं। सुरक्षा शोधकर्ता राजशेखर राजाहरिया ने कहा. 'लीक हुआ 2GB साइज का डेटाबेस यूजर के अकाउंट के प्रकारों की भी जानकारी देता है। यह डेटा 2010-2019 के बीच की अवधि से संबंधित है'।