अरब परिवार के 5 सदस्यों गोली मारकर हत्या, देशभर में विरोध-प्रदर्शन
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
इजरायल में अरब परिवार के 5 सदस्यों की उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतकों में एक महिला, 2 किशोर और पुरुष शामिल हैं। वारदात को उत्तरी बासमत तबून के बेडोइन शहर में अंजाम दिया गया। इसको लेकर पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया और लोग काफी गुस्से में हैं। पुलिस प्रवक्ता एली लेवी का कहना है कि पुलिस हत्यारों तक पहुंचने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है और जगह-जगह छापे मार रही है।