तीन महीने में सरकार विरोधी रैलियों में इराक में हुई 490 प्रदर्शनकारियों की मौत
Shortpedia
Content TeamImage Credit: shortpedia
इराक में अक्टूबर से अबतक सरकार विरोधी रैलियों में लगभग 490 प्रदर्शनकारियों की मौत हुई। ये रेलियां बगदाद और दक्षिणी शहरों में की गईं। बता दें कि इराक में भ्रष्टाचार, खराब सेवाओं और बेरोजगारी के विरोध में अक्टूबर से प्रदर्शन हो रहे हैं। इन प्रदर्शनों के कारण पूर्व प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल महदी को पिछले महीने इस्तीफा देना पड़ा था। इन प्रदर्शनों पर सुरक्षा बलों ने हिंसक कार्रवाई की।