म्यांमार में 1 फरवरी से अब तक मारे जा चुके हैं 464 प्रदर्शनकारी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: newsreap
म्यांमार में सैन्य शासन का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर कल गोलियां चलाईं गईं। जिसमें कुल 5 प्रदर्शनकारी मारे गए। इनमें से 3 यंगून में तो 2 मिंग्यान में मारे गए। म्यांमार में 1 फरवरी को सेना ने तख्तापलट किया था। इसके बाद से अब तक 464 प्रदर्शनकारी मारे गए। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सिक्योरिटी फोर्स ने दंगा रोकने में इस्तेमाल किए जाने वाले हथियारों का इस्तेमाल किया है।