दक्षिण बंगाल सीमा पर बांग्लादेशी यात्रियों से 435 घड़ियां जब्त, सौंदर्य प्रसाधन की खेप भी पकड़ी गई
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: ne india broadcast
बीएसएफ ने दक्षिण बंगाल सीमा पर 2 बांग्लादेशी लोगों को हिरासत में लिया। उनसे 435 विदेशी घड़ियां जब्त हुईं, जिन्हें वे भारत में तस्करी के इरादे से लेकर जा रहे थे। इसके अलावा, सैनिकों ने 6 बांग्लादेशी यात्रियों और एक भारतीय यात्री को सौंदर्य प्रसाधन की खेप के साथ पकड़ा, जिसे वे भारत से बांग्लादेश तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे। जब्त माल की अनुमानित कीमत 14,16,738 रुपये है।